Menu

कविता की ताँका (Tanka) विधा

ताँका (Tanka) — इस शब्द का अर्थ है ‘‘लघु गीत’’।
यह जापान की पुरानी विधा है । इसमें 5+7+5+7+7 वर्णों का क्रम होता है।
ताँका में मात्र 5 चरण होते हैं आधे अक्षरों की गिनती नहीं होती…
जैसा कि देखनें पर प्रतीत होता है कि इस विधा का शुरुवात भी जापानी विधा हाइकू की ही तरह होती है, पर भिन्नता यह है कि इस विधा में विषम पंक्तियाँ (कम से कम 5 पंक्तियाँ ) होती हैं, परन्तु अन्त में दो या दो से अधिक 7 वर्णों का क्रम होता है।

ताँका विधा में कविता लेखनी के साधारण नियम

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है  कि कविता की संरचना मूल रूप से वर्णों या शब्दों की संख्या पर आधारित है। इस विधा में कविता लिखनें के लिए निम्न नियमों को ध्यान में रखना नितान्त आवश्यक है-

  1. कविता में प्रत्येक खण्ड में कम से कम 5 चरण होते हैं इससे अधिक कितनें भी परन्तु विषम संख्या में ही होना चाहिए ।
  2. खण्ड (paragraph) की प्रथम पंक्ति/चरण में 7 वर्ण होते हैं।
  3.  द्वितीय पंक्ति/चरण में 7 वर्ण होते हैं।
  4. खण्ड (paragraph) की तृतीय पंक्ति/चरण में 5 वर्ण होते हैं।
  5. चतुर्थ पंक्ति/चरण में 7 वर्ण होते हैं।
  6. खण्ड के पंचम पंक्ति/ चरण या आगे के चरणों में 7 वर्ण होते हैं।
  7. यह आवश्यक नहीं कि इस विधा में लिखी कविता में प्रत्येक खण्ड एक दूसरे से सम्बद्ध हो या तुकान्त हो पर यदि सम्पूर्ण कविता में सम तुकांत होता है या फिर यह पूर्ण रूप से एक ही विषय में गुथी होती है तो कविता में चार चाँद लग जाते हैं।
  8. पुनः यदि कविता में सम तुकान्त हो तो कविता पढनें में एक अलग ही अनुभव का एहसास देती है।
  9. इस कविता में वर्णों की संख्या की गणना करते वक्त अर्द्ध अक्षरों की गणना नहीं की जाती है।

Rule of tanka pattern poem writting

  1. There are at least 5 stages in each section in the poem, more than this should be even but odd number.

  2. The first line / phase of a section consists of 7 characters.

  3. The second line / phase consists of 7 characters.

  4. The third line / phase of a section consists of 5 characters.

  5. The fourth row / phase of the block has 7 characters.

  6. The fifth row / phase of the section or the next steps consists of 7 characters.

  7. It is not necessary that each section in the poem written in this genre is related to each other or is rhymed, but if the entire poem is rhymed or it is completely intertwined in the same subject, the poem takes four moons.
  8. Again, if there is a rhyme in the poem, the poem gives a different experience in reading.
  9. While counting the number of characters in this poem, half-letters are not counted.